Saturday , April 27 2024

नए साल के पहले दिन ही देहरादून में कोरोना से संक्रमित एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत

उत्तराखंड में नए साल 2023 के पहले दिन ही देहरादून में कोरोना से संक्रमित एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उत्तराखंड में तीन महीने बाद कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसंबर को सीओपीडी के एक गंभीर मरीज ब्रह्मपुरी पटेल नगर से लाए गए थे।

उनको निमोनिया था और रेस्पिरेटरी अटैक, शॉक जैसी स्थिति भी थी। पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी दो मरीज को भर्ती किया गया हैं। मरीजों में लक्षण दिखते ही जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

राज्य ने तीन नए मरीज, 34 सक्रिय: स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। दून अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे पहले 26 सितंबर 2022 को एक मरीज की मौत हुई थी। इस वक्त प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com