जम्मू-कश्मीर बहुत ही पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन है। जहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है। तो अगर आप भी इस जगह को देखने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए बहुत ही शानदार मौका। जिसमें आप बहुत ही कम बजट में कर सकते हैं कश्मीर के खूबसूरत वादियों की सैर। इस पैकेज में लोगों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी। 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में खाने-पीने से लेकर रूकने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से होगी।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Kashmir-Heaven On Earth Ex Vishakhapatnam
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 24 फरवरी/10 मार्च/24 मार्च, 2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
पैकेज की कीमत
24 मार्च को शुरू होने वाले पैकेज के लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,120 रुपये है।
डबल ऑक्यूपेंसी पर 40,099 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है।
वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 49,499 रुपये है।
बच्चों के लिए अलग से भुगतान करना होगा। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,250 रुपये चार्ज है। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 33,965 रुपये खर्च आएगा।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।