Thursday , October 31 2024

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी, जाने आज के रेट..  

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. बुधवार को भी सोने की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 54800 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, बाजार में जल्द ही सोने की कीमतें 60,000 के लेवल पर देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा चांदी का भाव 69,000 के पार निकल गया है. 

This image has an empty alt attribute; its file name is fdgbv-2.webp

महंगा हो गया सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 54802 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 68018 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. 

ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने का हाल?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट हावी है. यहां पर सोने का हाजिर भाव 1809 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, चांदी का भाव 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद में 23.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान गोल्ड का भाव 2.17 फीसदी चढ़ा है. 

चेक करें अपने शहर में गोल्ड का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com