Thursday , January 16 2025

ऐपल यूजर्स के लिए खुसखबरी अब इन मॉडल में मिलेगी 5G सुविधा, आइये जानते हैं कैसे …

भारत में दो महीने पहले ही 5G को लॉन्च कर दिया गया था। कई टेलीकॉम कंपनियों ने जहां 5G सर्विस को पेश कर रही थी। वहीं कुछ स्मार्टफोन कंपनियां भी 5G इनेबल स्मार्टफोन्स लाने पर काम कर रही थी। हालांकि ऐसी भी कुछ कंपनियां थी, जो पहले से ही 5G फोन के विकल्प दे रही थी। अब ऐपल ने भी अपने कुछ चुनिंदा डिवाइस में 5G की सुविधा पेश कर रहा है।

iPhone में मिल रहा 5G सपोर्ट

Apple ने भारत में iPhones पर 5G सपोर्ट के आने की घोषणा की है, जो 13 दिसंबर रात 11:30 बजे से शुरू हो गया है। बता दें कि यह सुविधा केवल उन कस्टमर्स के लिए जिनके पास Jio और Airtel कनेक्शन हैं। iOS 16.2 की रिलीज के साथ, भारत में यूजर्स उन क्षेत्रों में 5G नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे, जहां कवरेज उपलब्ध है।

इन मॉडल में मिलेगी सुविधा

ऐपल ने बताया कि 2020 या उसके बाद जारी किए गए सभी संगत iPhone मॉडल पर 5G सपोर्ट एक्टिव हो जाएगा। इनमें iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के साथ-साथ लेटेस्ट iPhone SE मॉडल भी शामिल हैं। इसके अलवा जिन यूजर्स के पास 4G सिम और डाटा प्लान है, उन्हें कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी, बस आपके पास Airtel या Jio सिम होना चाहिए।

5G इनेबल होंगे ये iPhones

  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone SE (2022)
  • iPhone पर 5G कैसे करें एक्टिव
  • अपने iPhone पर सबसे पहले सेटिंग ऐप खोलें और जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें। यहां आपको iOS 16.2 डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। नियम और शर्तें स्वीकार करें और अपडेट डाउनलोड करें। एक बार जब अपडेट इंस्टॉल हो जाता है और आपका iPhone ऑन हो जाता है, तो आपको नोटिफिकेशन एरिया में एक नया 5G स्टेटस आइकन दिखाई देगा। अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखाई दे रहा तो आप सेटिंग ऐप खोल सकते हैं और सेल्युलर > सेल्युलर डाटा विकल्प पर टैप कर सकते हैं। अगर आपके फोन में दोनों सिम है, तो आप यह भी चुन सकते हैं कि आप किस से 5G का अपयोग करना चाहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com