हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने एचटीईटी 2022 के प्रवेश पत्र आज 26 नवंबर को जारी कर दिए। जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो वे अपने एडमिट कार्ड एचटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एचटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 और 4 दिसंबर 2022 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एचटीईटी के अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। एचटीईटी के एडमिट कार्ड यहां दिए जारे आसान स्टेप्स में डाउनलोड किए जा सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक HTET 2022 Admit Card
एचटीईटी 2022 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें :
बीएसईएच हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक HTET 2022 Admit Card पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
सब्मिट बटन दबाते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।
अपना एडमिट कार्ड चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
एडमिट को प्रिंट कराकर उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की वेबसाइट जरूर देखते रहें।