Thursday , October 31 2024

इस बार न्यू ईयर पर इन शानदार जगहों की करें सैर, जानिए कैसे करें बुकिंग..

न्यू ईयर के मौके पर ज्यादातर लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग करते हैं। कोई Beach की तो कोई पहाड़ों की। तो अगर आप इंडिया से कहीं बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही शानदार मौका, जिसमें आप कर सकेंगे बजट में थाईलैंड की सैर। 

आईआरसीटीसी के 6 दिनों के इस पैकेज में आप थाईलैंड की कई मशहूर जगहों जैसे- कोरल आइलैंड, जेम्स गैलरी, ट्रॉपिकल गॉर्डन आदि घूम पाएंगे। तो कब से हो रही है इस ट्रिप की शुरुआत, इसके लिए कितने पैसे करने होंगे खर्च, जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Delightful Thailand Ex Lucknow

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- पटाया और बैंकॉक

कहां से कर सकेंगे सैर- लखनऊ

मिलेगी यह सुविधा-

1. फ्लाइट से आने- जाने की सुविधा मिलेगी।

2. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। 

2. 5 ब्रेकफास्ट , 5 लंच और 4 डिनर की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 73,700 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों के लिए 62,900 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों के लिए भी प्रति व्यक्ति 62,900 रुपए ही देने होंगे।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 60,400 रुपए और बिना बेड के 54,300 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com