Thursday , October 31 2024

वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश हुए ढेर, जानिएँ पूरा मामला ..

वाराणसी में रिंग रोड फेज-2 पर वाजिदपुर भेलखा मोड़ पर सोमवार तड़के मुठभेड़ में बड़ागांव और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया। बदमाशों के पास से बीते आठ नवंबर को रोहनिया के दरेखू में लक्सा थाने के दरोगा अजय यादव को गोली मारकर लूटी गई नाइन एमएम की पिस्टल बरामद की गई है। इस आधार पर पुलिस का दावा है कि यही बदमाश लूटकांड में शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान तीसरा बदमाश चकमा देकर भाग निकला। घटना में सिपाही शिवबाबू को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अफसरों के अनुसार बड़े बदमाशों के बड़ागांव क्षेत्र से होकर भागने की सूचना थी। इस सूचना पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 के वाजिदपुर भेलखा मोड़ के पास बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी। वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक से तीन युवक आते दिखे। रोकते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश ढेर हो गये, जबकि एक भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। जबकि मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाशों के पास से एक बाइक, लूटी गई नाइन एमएम की ब्रोविंग पिस्टल, 32 बोर की ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरंभिक छानबीन में दोनों दूसरे प्रांत के प्रतीत हो रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com