Friday , January 17 2025

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में दाखिले की खिड़की इस तारीख से खुलेगी, पढ़ें पूरी खबर ..

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में दाखिले की खिड़की 13 नवंबर से खुलेगी। इसके लिए प्रवेश प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को पहला कटऑफ जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पहले कटऑफ के तहत बीएससी गणित में अनारक्षित वर्ग के 647 या इससे अधिक, बीएससी बायो में अनारक्षित वर्ग के 695 या इससे अधिक और बीएससी गृह विज्ञान 342 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया गया है। वहीं बीए में दाखिले के लिए शुक्रवार से पंजीकरण शुरू है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रवेश-2022 के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी एवं स्नातक प्रवेश-2022 के चेयरमैन प्रो. जेके पति के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग के तहत अभ्यर्थियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां उपलब्ध लिंक CUET- UG/ PG/ Professional courses counselling 2022 पर क्लिक करना है या वेबसाइट www. ecounselling. in पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है। अभ्यर्थियों को 13 नवंबर को सुबह नौ बजे से 14 नवंबर को सुबह 1130 बजे तक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।

ऑनलाइन अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 14 नवंबर को सुबह 1130 से शाम पांच बजे तक चलेगी। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी 14 नवंबर को शाम पांच बजे से 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।

बीएड के रिक्त सीटों पर प्रवेश 14 को
केपी ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में शेष सीट में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 14 नवंबर को महाविद्यालय में अपने समस्त वांछित अभिलेखों के साथ समय 1100 से 200 के मध्य उपस्थित हों। चयनित अभ्यर्थियों की सूची महाविद्यालय की वेबसाइट www. kptc.. ac. in तथा सूचना पट्ट पर लगा दी गई है।

बीएएलएलबी में प्रवेश आज से
इविवि में बीए-एलएलबी में दाखिले के लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू होगा। जारी कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग 603.17507 या इससे अधिक अंक, एससी वर्ग में 468.195154 या इससे अधिक, एसटी वर्ग में 354.076728 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया गया है। अभ्यर्थियों को 12 नवंबर को सुबह नौ बजे से 13 नवंबर को सुबह 1130 बजे तक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। ऑनलाइन अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 13 नवंबर को सुबह 1130 से शुरू होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com