Thursday , October 31 2024

क्रिसमस और नए साल की सेल से पहले ही iPhone 14 पर फिर डिस्काउंट मिलना शुरू, जानिए खास ऑफर..

iPhone 14 दिवाली सेल में तो बड़े बड़े ऑफर के साथ कम कीमत में मिल रहा था। लेकिन दिवाली के बाद फोन पर डिस्काउंट ख़त्म हो गया। जिसके कारण iPhone 14 अपनी लांच कीमत में ही पहुँच गया। इसी कारण कुछ लोग अब क्रिसमस और नए साल के ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप iPhone 14 को अभी भी बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

अब कहां मिल रहा है iPhone 14 पर डिस्काउंट

apple iPhone 14 इस समय Reliance Digital और Jio Mart के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर 79,900 की शुरूआती कीमत में मिल रहा है। लेकिन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों स्टोर पर HDFC बैंक ऑफर के जरिये आईफोन 14 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आप HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये फोन पर पूरे 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद यहां से आईफोन 14 आपको 74,900 रुपये की कम कीमत में मिल जाएगा। इसके अलावा यहां EMI का विकल्प भी मौजूद है।

iPhone 14 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – iphone 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा।
  • वजन- iphone 14 का वजन 172 ग्राम है।
  • प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 14 में A 15 चिप लगाई है। इनमें 16 कोर न्युरल इंजन भी मिलता है।
  • कैमरा- कंपनी अनुसार आईफोन 14 में एडवांस डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा इस बार ऑटो फोकस फीचर के साथ आया है।
  • इंटरनल स्टोरेज- iphone 14 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ अलग अलग मॉडल में पेश किये गए हैं।
  • ओएस – आईफोन 14 नए ios 16 के साथ लांच हुआ है।
  • नेटवर्क- यह एक 5G फोन है।
  • बैटरी- आईफोन 14 की बैटरी से 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।
  • Water and Dust Resistant- आईफोन 14 IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।      

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com