Thursday , October 31 2024

सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, पढ़ें पूरी खबर ..

टीम इंडिया भले ही नीदरलैंड के द्वारा किए गए उलटफेर के कारण सेमीफाइनल में पहुंच गई हो लेकिन अपने ग्रुप में नंबर वन बनने के लिए उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतना होगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में T20I के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव फिलहाल इस बड़े मुकाम से 35 रन दूर हैं।

एक हजार से 35 रन दूर हैं सूर्यकुमार यादव

T20I के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल 2022 में 965 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह रन 41.95 की औसत और 183.80 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 2022 में 1,000 T20I रन बनाने के लिए उसे 35 रन बनाने हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ यदि वह ऐसा कर पाते हैं तो एक कैलेंडर ईयर में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

हालांकि आइसीसी की T20I रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में 1,326 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में 2022 में भी वह सूर्यकुमार यादव के पीछे चल रहे हैं और अब तक 892 रन बना चुके हैं।

शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 54.67 की औसत और 180.22 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं। 164 रन में उन्होंने दो बार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद पर 51 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंद पर 68 रन की पारी खेली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी उनसे इसी तरह की पार की उम्मीद होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com