Thursday , September 19 2024

यूपी- राबर्ट्सगंज जिले के कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मंदिर की खुली पोल, जानें पूरा मामला..

यूपी के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित टीम के निरीक्षण में राबर्ट्सगंज जिले के कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मंदिर की पोल खुल गई। विद्यालय के कक्षा पांच के दो छात्रों को इकाई-यूपी के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित टीम के निरीक्षण में राबर्ट्सगंज जिले के कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मंदिर की पोल खुल गई। विद्यालय के कक्षा पांच के दो छात्रों प्रियांशु व राहुल कुमार को इकाई व दहाई का भी ज्ञान नहीं था। टीम ने गैर हाजिर मिली शिक्षिकाओं का वेतन काटने का निर्देश भी दिया। 

वरिष्ठ विशेषज्ञ जीवेन्द्र सिंह ऐरी व रवि द्वारा थर्ड पार्टी एसेसमेन्ट किए गए विद्यालयों में से रैण्डम आधार पर चयनित विद्यालयों का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मन्दिर में निर्धारित समय पर कुल कार्यरत छह शिक्षिकाओं में से मात्र दो उपस्थित थीं। सहायक अध्यापिका आरती सिंह आकस्मिक अवकाश पर व कंचन बीएलओ ड्यूटी पर थीं, जबकि सहायक अध्यापिका श्वेता पांडेय व शिक्षामित्र किरन यादव अनुपस्थित थीं। 

अनुपस्थित शिक्षिकाओं का निरीक्षण तिथि का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 161 बच्चों के सापेक्ष मात्र 80 बच्चे ही उपस्थित मिले। निपुण लक्ष्य के अनुसार बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें कक्षा-तीन की छात्रा रंजना भाषा का अनुच्छेद नहीं पढ़ पाई। इसी प्रकार गणित में कक्षा तीन के छात्र अनुराग मिश्रा व प्रतिमा द्वारा तीन अंकीय घटाव व जोड़ सही नहीं किया गया। 

प्राथमिक विद्यालय देवरीखुर्द घोरावल में भी कुल नामांकित 68 बच्चों के सापेक्ष मात्र 30 बच्चे उपस्थित पाए गए। यहां भी निपुण लक्ष्य भाषा व गणित में किसी भी बच्चे द्वारा जोड़-घटाना या दो अक्षर वाले शब्दों को नहीं पढ़ा गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल में पुरुष व महिला शैचालय गंदा पाए जाने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com