Thursday , December 5 2024

अरविंद केजरीवाल सरकार ने विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, पढ़े पूरी ख़बर

दिल्ली में बुधवार को विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हुई। खास बात यह है कि इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का इलाज और उनका टीकाकरण भी होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने देखा कि मोहल्ला क्लीनिक में ज्यादातर पुरुष डॉक्टर हैं। गायनी संबंधित बीमारी के लिए महिलाएं नहीं जाती थीं। इसलिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। पहले 10 महिला क्लीनिक खुलेंगे। पहले चरण में कुल 100 क्लीनिक खोले जाएंगे। यहां महिलाओं से संबंधित हर तरह की बीमारी का इलाज होगा। इन क्लीनिक में सभी कर्मचारी भी महिलाएं होंगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। इन्हें देखने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी आ रहे हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर कई राज्यों के अंदर ऐसे क्लीनिक की शुरुआत हुई है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में खुलेंगे।’

ये सुविधाएं मिलेंगी

– एनीमिया प्रोफाइल, सर्वाइकल कैंसर की जांच।
– गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन, थायराइड, वीडीआरएल, एचआईवी जांच।
– परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं व काउंसलिंग की सुविधा। किशोर आयु वाली महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं।

यहां खुले क्लीनिक

– मुनिरका के बस्ती विकास केंद्र।
– काली मंदिर डीआईजेड स्टफ क्वार्टर नई दिल्ली। कोंडली के सपेरा बस्ती।
– डीजेबी सीवरेज पंपिंग स्टेशन बाटला हाउस।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com