Tuesday , September 10 2024

दो बड़े अभिनेताओं की फिल्म रिलीज के बाद, कन्नड़ राज्य से आई कांतारा फिल्म का जादू बरकरार

कन्नड़ राज्य से आई फिल्म कांतारा को हिंदी बेल्ट में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर और भी फिल्में रिलीज हुई लेकिन कांतारा के आगे कोई टिक नहीं पा रही। गाना चोरी करने की कंट्रोवर्सी (प्लेगरिज्म) के बाद भी यह फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B9%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AC-1024x576.webp

हाल ही में रजनीकांत ने कांतारा फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया। यहां तक कि ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के इस स्वीट जेश्चर का धन्यवाद करने के लिए उनके घर जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

नॉर्थ साइड में छाई कांतारा

हिंदी बेल्ट में कांतारा को 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। शनिवार तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ के आसपास पहुंच गया था। रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3.80 – 4 करोड़ तक का बिजनेस किया। दिन बढ़ने के साथ ही फिल्म के टोटल कलेक्शन में भी इजाफा हुआ। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘Kantara हिंदी भाषा में रिलीज के तीसरे हफ्ते के अंत में कमाई के मामले में 40 करोड़ के करीब पहुंच गई है। #KGFChapter2 और #RRR के बाद यह तीसरे नम्बर की हिंदी डब साउथ मूवी बन गई है।’

इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘कांतारा’ दिवाली रिलीज राम सेतु, थैंक गॉड और ब्लैक एडम को टफ कॉम्पटीशन दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘#Kantara हिंदी वर्जन में यह साबित कर रही है वह किंग है और ऑडियंस किंग मेकर। तीसरे हफ्ते तक शुक्रवार को कांतारा ने 2.75 करोड़, शनिवार को 4.10 करोड़ और रविवार को 4.40 करोड़ की कमाई की। टोटल 42.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।’ 

जानें ‘कांतारा’ के बारे में 

‘कांतारा’ ओरिजिनली कन्नड़ भाषी फिल्म है। इसके बाद फिल्म को तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। साउथ राज्य में फिल्म की रिकॉर्ड तो सक्सेस देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया। हर राज्य में यह मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कन्नड़ में यह दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म 16 करोड़ के बजट से बनाई गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com