Wednesday , January 15 2025

बीएचयू में जारी हुई पांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पहली सूची

बीएचयू में पांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी गई। इन पाठ्यक्रमों में बीएएलएलबी, बीकॉम के अलावा बीएससी कृषि, गणित और जीव विज्ञान हैं। मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थियों को 26 अक्तूबर की शाम 6 बजे तक फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले बीए कला, सामाजिक विज्ञान और शास्त्र की कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसके उपाध्याय के मुताबिक मुख्य परिसर में बीएससी गणित का जनरल कटऑफ 391.42 अंक है।

ओबीसी का 363, एससी का 246, एसटी का 149 और ईडब्ल्यूएस का 344 अंक है। महिला महाविद्यालय का जनरल कटऑफ 388.10 अंक, ओबीसी का 354, एससी का 236, एसटी का 150 और ईडब्ल्यूएस का 355 अंक रहा। बीएससी जीव विज्ञान में सामान्य वर्ग का कटऑफ 459.27 अंक है। ओबीसी का 423.52, एससी का 320, एसटी का 250 और ईडब्ल्यूएस का 437.26 अंक है। महिला महाविद्यालय में जनरल कटऑफ 453.66 अंक, ओबीसी का 408, एससी का 310, एसटी का 246 अंक और ईडब्ल्यूएस का 420 अंक रहा। दूसरी तरफ, बीएएलएलबी की पहली सूची में सामान्य कटऑफ 534 अंक, ओबीसी 493, एससी 433, एसटी 435 और ईडब्ल्यूएस का 520 अंक गया है। बीकॉम का कटऑफ सामान्य वर्ग में 612 अंक, ओबीसी और एससी में 554 अंक, एसटी में 421 और ईडब्ल्यूएस में 572 गया है। बीएससी कृषि की पहली सूची में सामान्य वर्ग का कटऑफ 505 अंक, ओबीसी 472, एससी 396, एसटी 351 और ईडब्ल्यूएस का 479 अंक पहुंचा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com