Monday , September 16 2024

शाओमी की दिवाली सेल में रेडमी 9 ऐक्टिव पर तगड़ा ऑफर, हजार रुपये तक का डिस्काउंट

एंट्री लेवल सेगमेंट में बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी की Diwali With Mi सेल आपके लिए है। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव इस सेल में आप शानदार फीचर वाले Redmi 9 Activ हैंडसेट को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत शाओमी की वेबसाइट पर अभी 8,099 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड है, तो आपको 5 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

रेडमी 9 ऐक्टिव के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

AI फेस अनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, GLONASS, BEIDOU और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com