यूपी के बुलंदशहर में कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित नॉर्मल स्कूल के निकट से कार सवार बदमाशों ने शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण कर लिया, जिसकी सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। खुर्जा की गोयंका कॉलोनी निवासी राजकुमार का कबाड़ी बाजार चौराहे के पास माथुरादास हार्डवेयर का कारोबार है। 68 वर्षीय राजकुमार शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए स्कूटी से निकले थे। इसी दौरान कॉलेज रोड पर कार सवार बदमाशों ने उनको जबरन उठा लिया। पूरा घटनाक्रम वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा।

व्यापारी के शोर मचाने पर लोगों को अपहरण की जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। सीओ खुर्जा दिलीप सिंह और कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस टीमें तलाश में लगी हैं। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आस-पास खंगाल रही है कि किसी सीसीटीवी फुटेज के जरिए जानकारी मिल सके। इसके अलावा घटना के समय मौके पर मौजूद रहे लोगों के साथ पुलिस व्यापारी के घर वालों से भी बात कर रही है।
घटना सुबह 5.30 बजे की है। संभावना है कि व्यापारी रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे जिसकी जानकारी अपहरणकर्ताओं को थी। उनके अकेले होने का फायदा उठाकर आज सुबह घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें जबरदस्ती कार में उठाकर ले जाया गया तो व्यापारी ने शोर मचाया। इसी शोर को सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो पता चला कि वहां व्यापारी को जबरन उठाया जा रहा है। लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते उससे पहले ही कार स्पीड से वहां से निकल गई।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal