सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर खटीमा में एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब ठगी के शिकार हुए एक अभिभावक ने इस मामले में सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी के नाम का खुलासा किया। जिस पर आरोप लगाए गए हैं।

उसकी और पीड़ित की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। शुक्रवार को ठगी का शिकार हुए तीन लोगों मनोज रावत उर्फ बॉबी, सुरेश चंद्र, रमेश चंद ने सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए। ‘हिन्दुस्तान’ वीडियो और ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
नौकरी दिलाने और नकली ज्वाइनिंग लेटर देने के मामले की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर अभी मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार को पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं। वादियों से लेनदेन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।
वीर सिंह, सीओ, खटीमा
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal