Thursday , October 31 2024

केआरके ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन , सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हो गई है, जिसे क्रिटिक्स ने पसंद किया है। विक्रम वेधा एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है और ऐसे में केआरके ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया। वहीं केआरके ने अपने दोस्त के नाम से विक्रम वेधा का रिव्यू भी किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा बताया है।

केआरके ने दिया विक्रम वेधा का रिव्यू
केआरके ने ट्विटर पर विक्रम वेधा का रिव्यू दिया है, हालांकि केआरके ने ये रिव्यू अपने दोस्त के नाम से दिया है। केआरके ने ट्विट पर लिखा, ‘मेरे दोस्त ने विक्रम वेधा देखी। शुरुआती आधी फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं और बाकी आधी में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमैक्स में ऋतिक और सैफ अली खान 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहते हैं। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा है। मतलब ये सब आउटडेटिड है और तीन घंटे का टॉर्चर है।’

विक्रम वेधा का कलेक्शन
केआरके ने इसके बाद फिल्म को लेकर तीन ट्वीट और किए। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा कि विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर ओरिजनल विक्रम वेधा अब भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने फिल्म के कलेक्शन के बारे में प्रिडिक्शन किया। केआरके ने लिखा, ‘प्रिडिक्शन- सिर्फ 39 प्रतिशत लोग विक्रम वेधा देखना चाहते हैं, यानी फिल्म पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।’

क्या आखिरी रिव्यू होगा केआरके का?
याद दिला दें कि केआरके ने कुछ वक्त पहले बताया था कि वो अब रिव्यू नहीं किया करेंगे। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आई क्विट, विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। आप सभी का शुक्रिया मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए। बॉलीवुड के सभी लोगों का भी शुक्रिया मुझे बतौर क्रिटिक न अपनाने के लिए और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए ढेर सारे केस करने के लिए।’ अपने ट्वीट में केआरके ने दिल का इमोजी भी बनाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com