Monday , September 16 2024

पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 4,043 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर 4 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार देश में 4,043 कोरोना के नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,676 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 47, 379 हो गए हैं। भारत में कोरोना की पॉजिटीविटी दर 1.37 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के अंदर 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,370 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। देश कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कल की अपेक्षा 648 कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.81 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 67 हजार 340 (4,39,67,340) हो गई है। कोरोना के मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com