Thursday , March 28 2024

इन राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला 

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा और गुजरात समेत कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन राज्यों में गुरुवार से अच्छी खासी बारिश शुरू होगी।

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा और गुजरात समेत कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इन राज्यों में गुरुवार से अच्छी खासी बारिश शुरू हो सकती है और 11 सितंबर तक जारी रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में 8 सितंबर को अच्छी खासी बारिश एक बार फिर से हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्र में भी 11 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है। वहीं गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में भी 11 तारीख तक बारिश होने की संभावना है। 

इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में भी अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। बेंगलुरु में पहले ही बाढ़ से बुरा हाल है और लोगों को सड़कों पर नाव और ट्रैक्टर जैसे साधनों से आवागमन करना पड़ रहा है। ऐसे में अब और ज्यादा बारिश शहर में संकट को बढ़ा सकती है। तटीय कर्नाटक के इलाकों में 8 और 9 सितंबर को अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। हालांकि उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो यूपी, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिन तक बारिश होने का अनुमान नहीं है।

हालांकि दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है। इससे पहले मंगलवार को भी यही तापमान रहा था। तब न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस था और अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस था। यही नहीं एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मामले में भी दिल्ली एनसीआर की स्थिति फिलहाल अच्छी बनी हुई है। समीर समीर ऐप के मुताबिक आज सुबह 11 बजे दिल्ली में AQI 118 था औ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com