उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन से हर तरफ सेंसेशन बनीं हुईं। हर बार उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं। वो फैशन के नाम पर कब क्या पहन लें किसी को पता नहीं। अब तक वो कांच से लेकर ब्लेड, प्लास्टिक, पाॅलीथीन जैसी चीजों से अपने लिए ड्रेस तैयार कर चुकी हैं। इसको लेकर वो हर बार ट्रोल भी की जाती हैं। उर्फी ने रक्षाबंधन के दिन अपने बोल्ड टाॅपलेस लुक स सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। इसी बीच अब उर्फी के टाॅपलेस का बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
टाॅपलेस होकर बनाया खुद का वीडियो
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उर्फी मेकअप रूम में शीशे के सामने टाॅपलेस होकर बैठी हैं। वहीं उर्फी ने खुद को फ्रंट से कवर किया हुआ है और वो अपना ही वीडियो बना रही हैं। इस दौरान उर्फी ने ग्रीन कलर की सिर्फ स्कर्ट पहनी हुई हैं। वहीं कई सारी डोरियों उर्फी के बदन पर लिपटी नजर ाअ रही हैं। वहीं वो उन्होंने स्कर्ट के साथ कुछ भी नहीं पहना हे। वो पूरी तरह से टाॅपलेस नजर आ रही हैं। इस दौरान बाल ओपन हैं और उनके पास एक फीमेल मेकअप आर्टिस्ट नजर आ रही है।
कैमरे में कैद हुआ उर्फी का सबसे बोल्ड लुक
बता दें कि इससे पहले उर्फी की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं उर्फी टाॅप लेस तो नजर आ रही हैंए लेकिन उनके बाजू पर कपड़ा दिख रहा है। तस्वीर देखकर ऐसा लगा रहा है कि जैसे उर्फी कपड़े चेंज कर रही हैं और उसी वक्त किसी ने उनकी तस्वीर क्लिक कर ली। इस दौरान सिर्फ उनके हाथ पर ब्लैक कलर का कपड़ा नजर आ रहा हैए जिस पर ब्लैक कलर के सीक्वेंस का काम किया हुआ है। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ हे। अब तक इस तस्वीर को न जानें कितनी बार देख जा चुका है।