Bus Accident in Mussoorie : देहरादून-मसूरी हाईवे पर एक रोडवेज बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसा हाईवे के किंक्रेग लाइब्रेरी रोड पर हुसैनगंज स्थित आईटीबीपी गेट के समीप हुआ।

दस लोग घायल
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं है, लेकिन दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस देहरादून से मसूरी आ रही थी। हुआ यूं कि मुख्य मार्ग से बस पलटकर नीचे आईटीबीपी जाने वाले मार्ग पर पलट गई।
घायलों को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया
पुलिस, फायर और आईटीबीपी में जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।