Wednesday , September 18 2024

एचडीएफसी बैंक की नेटबैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा ये छोटा सा काम, पढ़े पूरी खबर

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) निजी क्षेत्र के जाने-माने बैंकों में से एक है। इसके ग्राहकों की संख्या भी बहुत अधिक है। अगर आपका खाता भी एचडीएफसी बैंक में है तो यह खबर आपके काम की है। एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (HDFC Internet Banking) सेवा ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसके जरिए ग्राहक न सिर्फ अपने खाते को ऑपरेट कर सकते हैं, बल्कि क्रेडिट कार्ड और इन्वेस्टमेंट आदि की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

एचडीएफसी नेटबैंकिंग एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को इंटरनेट का उपयोग करके बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। एचडीएफसी नेटबैंकिंग के जरिए ग्राहक अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट (HDFC Bank Account) का बैलेंस चेक करने के अलावा ऑनलाइन फंड ट्रांसफर आदि सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको अकाउंट एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो।

बाय डिफॉल्ट मिलती है यह सुविधा

एचडीएफसी बैंक के एकाउंट होल्डर्स को नेटबैंकिंग की सुविधा बाय डिफाल्ट मिलती है। एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी खाताधारकों के लिए नेट बैंकिंग सुविधा दी है। ग्राहकों को केवल एचडीएफसी नेट बैंकिंग पंजीकरण की आवश्यकता होगी और फिर उसमें लॉगिन करना होगा।

एचडीएफसी नेटबैंकिग में कौन सी सुविधाएं मिलती हैं

  • फंड ट्रांसफर
  • FD लेना
  • RD अकांउट खोलना
  • FD पर ओवरड्राफ्ट
  • अकाउंट समरी
  • HDFC बैंक अकाउंट का बैलेंस
  • HDFC मिनी स्टेटमेंट
  • अकाउंट स्टेटमेंट
  • चेक का स्टेटटस
  • TDS इनक्वायरी
  • GST नम्बर
  • CIBIL स्कोर
  • KYC की जानकारी
  • टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट
  • चेक का पेमेंट, चेक बुक और डिमांड ड्राफ्ट
  • फॉर्म 15G/ फॉर्म 15H
  • ब्याज सर्टिफिकेट

एचडीएफसी नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए खाताधारकों को एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। एचडीएफसी नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए खाताधारक नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक को फॉलो कर सकते हैं-

  • ऑनलाइन ओटीपी का उपयोग करके
  • वेलकम किट का उपयोग करके
  • एटीएम के जरिए
  • एचडीएफसी फोन बैंकिंग से

क्या है रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन तरीका

एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों को एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रशन के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग पंजीकरण पोर्टल पर जाएं
  • कस्टमर आईडी दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पुष्टि करें
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • अपने एचडीएफसी (HDFC) डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें
  • HDFC नेट बैंकिंग का IPIN सेट करें
  • IPIN का उपयोग करके एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com