Wednesday , January 15 2025

केवाईसी कराने के बाद ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगी अगली किस्त, पढ़ें अपने फायदे की खबर

PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को केवाईसी (नो योर कस्टमर) कराने के बाद ही अगली किस्त मिल सकेगी। ई-केवाइसी के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। अगर आप इन 31 जुलाई तक ई-केवाइसी अपडेट नहीं करते हैं, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपये की किस्त नहीं मिलेगी। आप चाहे तो चार सिंपल स्‍टेप के जरिए खुद भी ई-केवाइसी कर सकते हैं। 

जनसेवा केंद्रों के माध्यम से ई-केवाइसी (E-KYC) करा सकते हैं किसान

सचिव एवं राज्य में इस योजना के नोडल अधिकारी चंद्रेश कुमार ने योजना के सभी लाभार्थी किसानों को अपनी ई-केवाइसी अपडेट कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से अपनी ई-केवाइसी करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार से पंजीकृत नहीं हैं अथवा सत्यापन कराते समय ओटीपी नहीं आ रहा है, वे जनसेवा केंद्र पर जाकर बायोमीट्रिक सत्यापन करा सकते हैं।

2019 में शुरू की गई थी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 

केंद्र सरकार की ओर से 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत हर साल 3 किश्तें जो 2 हजार रुपये प्रत्येक किस्त है, लाभार्थी किसान को दी जाती है।

योजना के तहत किसानों को सालाना दिए जाते हैं 6,000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। जिसका भुगतान 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में किया जाता है। यह पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 11 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।

ऐसे कर सकते हैं ई-केवाइसी

  • ई-केवाईसी के लिए https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • पेज खुलने के बाद दाईं ओर किसान कार्नर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज कर ई-केवाइसी करवा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com