Friday , April 19 2024

शाओमी ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के नए टीवी किए लॉन्च, मिलेगी 4K पिक्चर क्वॉलिटी

शाओमी (Xiaomi) ने अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए Xiaomi TV ES Pro के 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। साल की शुरुआत में कंपनी ने इस टीवी सीरीज के 86 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल को लॉन्च किया था। कंपनी के नए टीवी चीन में लॉन्च हुए हैं। कीमत की बात करें तो 55 इंच वाला टीवी 3299 युआन (करीब 38,960 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। वहीं, 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (करीब 50,800 रुपये) और 75 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 युआन (करीब 82,700 रुपये) है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सभी साइज के टीवी में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। शाओमी इन 4K टीवी में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz का MEMC सपोर्ट दे रही है। टीवी की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और ये मल्टी पार्टिशन बैकलाइट के साथ आते हैं। बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इनमें HDR सपोर्ट और 4096 डिमिंग जोन दिए गए हैं।

शाओमी के नए टीवी 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। इनमें कंपनी क्वॉड कोर A73 प्रोसेसर दे रही है। दमदार साउंड के लिए शाओमी के नए टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ शानदार स्पीकर सिस्टम दिया गया है। टीवी में लगे स्पीकर्स 12.5 वॉट के हैं। सभी टीवी में कुल दो स्पीकर दिए जा रहे हैं। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इन नए टीवी में HDMI 2.1 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है। 

भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का स्मार्ट स्पीकर
शाओमी ने इंडियन यूजर्स के लिए अपने स्मार्ट स्पीकर IR कंट्रोल को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्पीकर आपके घर को स्मार्ट होम बना देगा। इसे वॉइस कमांड देकर आप घर के स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। इसे आप दूसरे स्पीकर से कनेक्ट करके स्टीरियो साउंड का मजा ले सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com