दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके के रमेश पार्क से दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर एजाज अहमद नाम के शख्स को 500 और 1000 की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स के पास से 62 लाख रुपए की पुरानी करेंसी मिली है। हैरानी की बात यह है कि शख्स ने 62 लाख रुपए की पुरानी करेंसी को 14 लाख रुपए की नई करेंसी से खरीदा है।

पुलिस की पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसने ये पुराने नोट कई जगह से इकट्ठे किए हैं और वह करीब 20 लाख रुपए में इन नोटों को बेच देता। दिल्ली के शकरपुर थाना की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की, लेकिन मामला संदिग्ध लगने पर देर रात इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी की टीम को बुलाया गया। अब तमाम टीम इस शख्स से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही हैं की वह पुरानी करेंसी को किस तरीके से मार्केट में बेचता था और इसका खरीददार कौन है? फिलहाल दिल्ली पुलिस दोपहर में शख्स को कोर्ट में पेश करेगी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal