Saturday , April 20 2024

जर्मन ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने प्लैगशिप वॉयर्ड इयरफोन Sennheiser IE 600 को भारत में किया लॉन्च, जानें खूबियां

जर्मन ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने गुरुवार को प्लैगशिप वॉयर्ड इयरफोन Sennheiser IE 600 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह इयरफोन शानदार ऑडियो क्वॉलिटी के साथ आता है। इस इयरफोन की शुरुआती कीमत 59,990 रुपये है। यह इयरफोन भारत के सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Sennheiser IE 600 इयरफोन को स्मूथ ऑडियो एक्सपीरिएंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है। Sennheiser IE 600 इयरफोन में एक सिंगल 7 मिमी ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है, जो कि एक्स्ट्रा-वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज और अल्ट्रा-लो सपोर्ट के साथ आएगा। इस इयरफोन में ऑडियो बैक वॉल्यूम को टोनली न्यूट्रल, अंतरंग और भावनात्मक ध्वनि के लिए ट्यून किया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com