Thursday , January 29 2026

 IRCTC लाया Sunderban पैकेज, खाना-रहना और घूमना सब शामिल

अभी तक भारतीय रेलवे ने सुंदरबन का टूर पैकेज लाइव नहीं किया। यह टूर पैकेज अच्छा माना जा रहा है। जिन लोगों को यहां की यात्रा को लेकर सबसे बड़ी परेशानी प्लानिंग, खर्च और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट को लेकर आती होती है, उन लोगों के लिए यह टूर पैकेज से जाना बेहद ही शानदार मौका है। रेलवे की तरफ से लाइव किए गए सुंदरबन टूर पैकेज में सभी सुविधाओं की जानकारी पहले ही यात्रियों को दी जा रही है। आइए आपको पैकेज के बारे में बताते हैं। 

सुंदरबन टूर पैकेज की खासियत

 – इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 1 फरवरी 2026 से शुरु हो रही है।

 – यह टूर पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।

 – इस  पैकेज का कोड EHH138 है।

 – आप कोलकाता से हर दिन 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2026 तक इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।

 – इस पैकेज से आपको ट्रेन या बस से नहीं बल्कि कैब से यात्रा कराई जाएगी।

 – पैकेज का नाम SUNDARBANS DISCOVER OF MANGROVES है। इस पैकेज की पूरी जानकारी के पढ़ने के लिए आप पैकेज का नाम सर्च कर सकते हैं। 

पैकेज फीस

 – 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11950 रुपये है।

 – 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11650 रुपये है।

 – बच्चों के लिए पैकेज फीस 7850 रुपये है।

 – इस बात का ध्यान रखें कि यदि दो लोग शामिल हैं, तो दोनों को अलग-अलग 11,950 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी कुल मिलाकर प्रति व्यक्ति खर्च लगभग 12,000 रुपये के आसपास पड़ेगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

 – कोलकाता से पिकअप और ड्रॉप मिलेगा।

 – गोडखाली से पिकअप और ड्रॉप और नाव से यात्रा का मौका मिलेगा।

 – इस पैकेज में रिसॉर्ट में स्टे करने को मिलेगा।

 – मेन्यू के अनुसार खाना मिलेगा, जिसमें 2 दिन नाश्ता + 3 दिन दोपहर का भोजन + 2 दिन रात का भोजन शामिल है।

 – 1 दिन आपको शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया जाएगा।

 – यात्रा बीमा

 – जीएसटी शामिल है।

 – टिकट बुक करने के लिए आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

पैकेज में नहीं शामिल हैं ये सुविधाएं

  – पर्सनल रुम हीटर, लॉन्ड्री,  टेलीफोन कॉल और मिनरल वॉटर जैसी कोई भी सुविधा लेती हैं, तो अलग से पैसे देने होंगे।

 – गाइड शुल्क और टूरिस्ट स्पॉट पर प्रवेश शुल्क देना होगा।

 – जंगल सफारी कार शुल्क भी अलग से भुगतान करना होगा।

 – कंपनी यात्रा के दौरान किसी भी दुर्घटना या अप्रिय घटना के लिए उत्तरदायी नहीं मानी जाती है।

 – हवाई टिकट और ट्रेन टिकट शामिल नहीं है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com