Tuesday , January 27 2026

फरवरी तक बन जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे…समीक्षा बैठक में बोले CM , कहा-एयर कार्गो हब बनेगा यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, ऊर्जा, शिक्षा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी तक 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। इससे कनेक्टिविटी को ऐतिहासिक मजबूती

मिलेगी। उन्होंने -जेवर एयरपोर्ट फेज-3 के लिए भूमि अधिग्रहण तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि यूपी एयर कार्गो हब बनेगा। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फरवरी 2026 के अंत तक इसका निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि 594 किलोमीटर लंबा

गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश की कनेक्टिविटी को ऐतिहासिक मजबूती देगा और औद्योगिक, कृषि व लॉजिस्टिक्स गतिविधियों के लिए मजबूत आधार बनेगा। बैठक में बताया गया कि यह एक्सप्रेसवे 12 जनपदों से होकर गुजरता है और 500 से अधिक गांवों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री ने सड़क गुणवत्ता के लिए रफनेस इंडेक्स

और राइडिंग कम्फर्ट इंडेक्स जैसे आधुनिक तकनीकी मानकों के आधार पर परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही वे-साइड अमेनिटीज, रेस्ट एरिया, रोड सेफ्टी फीचर्स, साइनेज और एक्सेस-कंट्रोल सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने पर जोर दिया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समीक्षा

करते हुए मुख्यमंत्री ने फेज-3 के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की वैश्विक कनेक्टिविटी का प्रवेश द्वार बनेगा और इसके संचालन से प्रदेश एयर कार्गो हब के रूप में नई पहचान हासिल करेगा। बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण से प्रतिवर्ष

एक करोड़ से अधिक यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से उद्योगों की लागत घटेगी और यूपी मैन्युफैक्चरिंग व सप्लाई-चेन का प्रमुख केंद्र बनेगा। चिल्ला

एलिवेटेड फ्लाईओवर, दिल्ली–मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और बहराइच–श्रावस्ती–बलरामपुर–सिद्धार्थनगर–संतकबीरनगर रेल लाइन परियोजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। रिहंद और ओबरा क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा को औद्योगिक विकास की कुंजी बताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com