Tuesday , January 27 2026

OTS योजना में अच्छा काम करने पर मिला प्रशस्ति पत्र, मध्यांचल एमडी ने किया 41 इंजीनियर-कर्मचारी सम्मानित

ओटीएस योजना में अच्छा कार्य करने वाले 41 इंजीनियरों और बिजली कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सम्मानित किया जाएगा। गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल मुख्यालय पर दिवस समारोह में निगम की एमडी रिया केजरीवाल इन इंजीनियरों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान

करेंगी। इसमें बहराइच के एसई रामयश यादव और बरेली के एसई ज्ञानेंद्र सिंह शामिल हैं। एक्सईएन संवर्ग में अजय कुमार कनौजिया (संडीला, हरदोई), रमेश कुमार (हैदरगढ़, बाराबंकी), घनश्याम त्रिपाठी (बाराबंकी शहर), अनुभव कुमार (नानपारा, बहराइच), जगेश कुमार (कैसरगंज, बहराइच), भजन लाल (शाहबाद, हरदोई),

दयाशंकर यादव (लालगंज, रायबरेली), राजेश कुमार (तुलसीपुर, बहराइच), नागेंद्र सिंह और केके शर्मा (दोनों बदायूं) तथा संजय कुमार (अंबेडकरनगर) को चुना गया है। वहीं सहायक अभियंताओं में सौरभ शुक्ला (जलालाबाद, शाहजहांपुर), योगेंद्र बजाज (कैसरगंज), कुलदीप सिंह (बिसवां, सीतापुर), विशाल श्रीवास्तव (पीलीभीत

मीटर) और सौरभ परिहार (बदायूं मीटर) शामिल हैं। जूनियर इंजीनियरों में सुनील वर्मा (कैसरगंज), विकास शुक्ला (फतेहपुर, बाराबंकी) और अभिनव शुक्ला (बिसवां, सीतापुर) के अलावा बाराबंकी की बिजली सखीनाजमीन बानो, राजश्री शुक्ला दो बिजली सखी व अन्य शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com