उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का दिल और आत्मा है तथा नए भारत की मजबूत नींव भी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 2026 के बीच उत्तर प्रदेश ने यह सिद्ध किया है कि वह संभावनाओं से भरपूर और विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर राज्य है। अब प्रदेश किसी बीमारू राज्य की श्रेणी में
नहीं, बल्कि विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है। उप मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली हाट में “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” की थीम पर आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस-2026 समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते लगभग नौ वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। रोजगार
के नए अवसर सृजित हुए हैं और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था के कारण विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने बताया कि देश में गरीबी रेखा से बाहर निकले 25 करोड़ लोगों में सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश की है। उप मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के कुंभ और माघ मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि ये आयोजन प्रदेश को वैश्विक
पहचान दिलाते हैं, जहां करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। इस अवसर पर कुंभ पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों को पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में
श्रीलंका, मॉरीशस, कनाडा, रूस, सिंगापुर सहित कई देशों के राजदूतों और विशिष्ट अतिथियों ने भी आयोजन में सहभागिता की।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal