Thursday , January 22 2026

अमेरिका ने जब्त किया वेनेजुएला का सातवाँ तेल टैंकर, ट्रंप प्रशासन की ‘क्वारंटाइन’ नीति के तहत बड़ी कार्रवाई

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वेनेजुएला की तेल संपत्तियों पर नियंत्रण पाने के अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। अमेरिकी बलों ने मंगलवार को ‘मोटर वेसल सगिट्टा’ (Motor Vessel Sagitta) नामक एक और तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। यह वेनेजुएला से जुड़ा सातवाँ टैंकर है जिसे हाल के महीनों में अमेरिकी कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दक्षिण अमेरिकी देश की तेल संपत्तियों पर कब्ज़ा करने के बड़े प्रयास का हिस्सा है। नवीनतम ऑपरेशन में मोटर वेसल सगीटा को निशाना बनाया गया, जिस पर अमेरिकी सेना मंगलवार को बिना किसी विरोध के सवार हो गई।
अमेरिकी दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सगीटा “कैरेबियन में प्रतिबंधित जहाजों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्थापित क्वारंटाइन” का “उल्लंघन” कर रहा था। जबकि पिछले ज़ब्ती में अमेरिकी कोस्ट गार्ड की भागीदारी थी, कमान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या उसी एजेंसी ने यह ऑपरेशन किया था। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, पेंटागन और दक्षिणी कमान दोनों ने अतिरिक्त विवरण देने से इनकार कर दिया।
बिना किसी प्रतिरोध के जब्ती
अमेरिकी ‘सर्दर्न कमांड’ (US Southern Command) ने सोशल मीडिया पर इस विकास की पुष्टि करते हुए बताया कि अमेरिकी बलों ने मंगलवार को ‘सगिट्टा’ पर कब्जा किया। राहत की बात यह रही कि बोर्डिंग ऑपरेशन के दौरान टैंकर की ओर से किसी भी प्रकार का विरोध या प्रतिरोध देखने को नहीं मिला।
हांगकांग की कंपनी से जुड़ा लाइबेरियाई झंडे वाला जहाज
सगीटा, जो लाइबेरियाई झंडे के नीचे चलता है, एक हांगकांग स्थित कंपनी के नाम पर पंजीकृत है। टैंकर ने दो महीने से भी पहले बाल्टिक सागर से निकलते समय अपनी लोकेशन साझा की थी। यह पहले से ही अमेरिकी ट्रेजरी विभाग द्वारा रूस के 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण से जुड़े एक कार्यकारी आदेश के तहत लगाए गए प्रतिबंधों के अधीन था। कमान ने कहा कि जहाज ने वेनेजुएला से तेल लिया था और कहा कि इसकी ज़ब्ती “यह सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प को दर्शाती है कि वेनेजुएला से निकलने वाला एकमात्र तेल वही होगा जो ठीक से और कानूनी रूप से समन्वित हो।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com