वैश्विक संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘फ्यूजीज़’ (Fugees) जैसे प्रतिष्ठित बैंड के साथ काम कर चुके और ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके दिग्गज संगीतकार जॉन फोर्टे (John Forté) का 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को मैसाचुसेट्स के चिलमार्क स्थित उनके निजी आवास पर जॉन फोर्टे मृत पाए गए।
मशहूर संगीतकार जॉन फोर्टे का 50 वर्ष की आयु में निधन, घर में मिला शव
उनके आकस्मिक निधन की खबर से उनके प्रशंसक और संगीत बिरादरी गहरे सदमे में है। चिलमार्क पुलिस प्रमुख सीन स्लाविन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी (foul play) के संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। चिलमार्क पुलिस प्रमुख सीन स्लाविन ने एक बयान में कहा कि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी या मौत का स्पष्ट कारण नहीं मिला है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal