Wednesday , January 14 2026

रोबोटिक्स से लेकर माइक्रोकंट्रोलर तक सीखेंगे माध्यमिक के विद्यार्थी… मंडल के 28 और प्रदेश के 284 राजकीय विद्यालयों में बनेगा अटल टिंकरिंग लैब

माध्यमिक विद्यालयों के छात्र अब सिर्फ विज्ञान और गणित की प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक और नवाचार की दुनिया से भी रूबरू होंगे। विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में अब छात्रों को रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटर, सेंसर और माइक्रोकंट्रोलर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इससे नवाचार से लैस युवाओं की एक नई पीढ़ी तैयार होगी, जो आगे चलकर उच्च शिक्षा और तकनीकी संस्थानों के लिए मजबूत आधार बनेगी। इसके लिए लखनऊ मंडल समेत पूरे प्रदेश में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। प्रदेश में कुल 284 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में यह लैब बनाई जा रही है, जिसमें लखनऊ मंडल के 28 विद्यालय शामिल हैं। वहीं, जिले में कुल पांच अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। प्रथम चरण में 284 विद्यालयों में लैब की स्थापना के बाद अन्य विद्यालयों में भी इसके विस्तार की योजना है। चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब के संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विद्यार्थियों को व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान बेहतर ढंग से दे सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com