वाराणसी में संचालित श्री शिव प्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय जिला चिकित्सालय के जर्जर भवनों को ध्वस्त कर वहां एक अत्याधुनिक 500 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। यह अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत निर्मित किया जाएगा। प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण पर कुल 11 करोड़ 58 लाख 18 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पहली किश्त के रूप में 3 करोड़ 15 लाख 48 हजार रुपये स्वीकृत कर जारी कर दिए गए हैं। अगले चार वर्षों में अस्पताल का निर्माण पूर्ण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के मरीजों को आधुनिक संसाधनों और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव विनोद कुमार ने इस संबंध में एनएचएम के मिशन निदेशक को पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि 1960 के दशक में निर्मित एसएसपीजी अस्पताल के कुल 11 भवन, जिनमें ऑपरेशन थिएटर, वार्ड, ओपीडी, आवासीय भवन, इमरजेंसी, नर्सेस हॉस्टल, शवगृह, हार्ट सेंटर, नई ओपीडी और ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं, जो अब जर्जर और निष्प्रयोज्य हो चुके हैं। इन भवनों के ध्वस्तीकरण और मलबे की बिक्री से लगभग सात लाख रुपये की आय होने की संभावना है, जिसे निर्माण लागत से घटा दिया जाएगा। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार निर्माण लागत 11 करोड़ 65 लाख 28 हजार रुपये थी, जिसे समायोजन के बाद 11 करोड़ 58 लाख 18 हजार रुपये कर दिया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal