Monday , January 12 2026

लखनऊ और वाराणसी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, कराटे चैंपियनशिप में टीमों ने जीते तीन-तीन स्वर्ण पदक

मेजबान लखनऊ और वाराणसी के खिलाड़ियों ने अंडर-21 और सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीतकर दबदबा कायम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेजबान लखनऊ के लिए प्रशांत सिंह ने अंडर-21 पुरुष कुमिते (55 किग्रा से कम) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष सीनियर काता में जय भारत दुबे ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा पुरुष सीनियर टीम काता में भी लखनऊ की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं वाराणसी की शशिकला मौर्या ने अंडर-21 महिला व्यक्तिगत काता और कुमिते (50 किग्रा से कम) वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरा खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला सीनियर व्यक्तिगत काता में कांस्य पदक भी अर्जित किया। इसके पहले कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी और कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की देखरेख में उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की काउंसिल में मेंबर चुने जाने पर डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय को सम्मानित किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने आभार जताया। एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्ण अवतार भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com