Sunday , January 11 2026

ISPL खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच: Sachin Tendulkar

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)’ को खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का “एक शानदार मंच” बताया। उन्होंने कहा कि उनके इस टूर्नामेंट से जुड़ने का कारण यह था कि यह देशभर के युवा क्रिकेटरों को अवसर देने की एक बेहतरीन पहल है।

आईएसपीएल का तीसरा सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। इसमें आठ टीमें 5.92 करोड़ रुपये के पुरस्कार पूल के लिए मुकाबला करेंगी। टेनिस बॉल से टी10 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक महीने में  44 मैच खेले जायेंगे।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आईएसपीएल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को दुनिया को यह दिखाने के लिए ऐसे समर्थन और मंच की जरूरत होती है कि वह किस चीज के लिए बना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आईएसपीएल से जुड़ा क्योंकि इसने पूरे देश के कई खिलाड़ियों को अवसर दिए हैं। हमें जीवन में लक्ष्य चाहिए ताकि हम उन्हें हासिल करने के लिए उठें और हर दिन किसी मकसद हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाये। आईएसपीएल इस खेल के प्रति पूरी लगन और प्यार से जुड़े रहने का कारण भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां की प्रतिभा की बात करें, तो कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं। अभिषेक और इरफान जैसे खिलाड़ियों ने इसे साबित किया है। एक मुंबई की रणजी टीम का हिस्सा है, और दूसरे को कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रायल के लिए बुलाया गया है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ यह उनके जीवन में एक बड़ा कदम है। यह ऐसी चीज है जिस पर अन्य खिलाड़ी भी ध्यान दे रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com