Friday , January 2 2026

नववर्ष पर वाराणसी और कोलकाता के फूलों से महकेगी बुद्ध भूमि, हुए ये खास इंतजाम

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर में नव वर्ष मेले को लेकर शुरू हुई तैयारियों के बीच बुद्ध की धरती महानगरों के फूलों से महकेगी। कुशीनगर में फूलों का बाजार भी सजने लगा है। मंदिरों, घरों, मैरिज हॉलों और नव वर्ष मेले में सजावट की बढ़ती मांग के चलते जिले के बाजारों में रंग-बिरंगे फूलों

की भरमार देखने को मिल रही है। बाहर के बड़े शहरों से फूल मंगाए जा रहे हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है। फूल विक्रेता फूल चद कुशवाहा ने बताया कि गुलाब के फूल लखनऊ, नासिक, पुणे और भोपाल से कुशीनगर पहुंचते हैं। वहीं गेंदा का फूल बनारस और कोलकाता से आता है। गुलदस्ते बनाने का सामान और

सनफ्लावर लखनऊ से मंगाया जा रहा है, जबकि लिली, सफेद फूल, गेंदा और सनफ्लावर की बड़ी खेप कोलकाता से आती है। नव वर्ष मेले को लेकर सजावट के लिए फूलों की मांग अचानक बढ़ गई है। कीमतों की बात करें तो सामान्य दिनों में 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब अब 30 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com