Friday , January 2 2026

Ashes के अंतिम टेस्ट के बाद Usman Khawaja का ‘Goodbye’: ‘अपनी शर्तों पर विदाई’

उस्मान ख्वाजा ने घोषणा की है कि वह सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.39 के औसत से 6206 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। ख्वाजा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की। सिडनी टेस्ट रविवार (4 जनवरी) से शुरू होने वाला है। एससीजी प्रेस रूम में पत्रकारों से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा कि मैं इस बारे में सोच रहा था, पूरी तरह से नहीं, लेकिन कुछ समय से। इस सीरीज से पहले ही मुझे यह आभास हो गया था कि यह मेरी आखिरी सीरीज होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड चाहते हैं कि वह 2027 में भारत दौरे पर खेलें।

हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि एडिलेड टेस्ट के लिए शुरुआत में न चुना जाना उनके लिए एक संकेत था कि अब खेल से संन्यास लेने का समय आ गया है। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ के आखिरी समय में बीमार पड़ने के कारण ख्वाजा को एडिलेड में खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में राहेल (ख्वाजा की पत्नी) से काफी बात की थी, और मुझे पता था कि यह एक बड़ा मौका है। मैंने पूरी तरह से उम्मीद नहीं छोड़ी थी, क्योंकि मुझे पता था कि आगे खेलने का मौका मिल सकता है। मुझे पता है कि [कोच] एंड्रयू मैकडॉनल्ड भी, जब मैंने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था, तब तक इस बारे में सोच रहे थे कि मैं 2027 में भारत कैसे जा सकता हूं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों पर, थोड़ी गरिमा के साथ और अपने पसंदीदा एससीजी में विदाई ले रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत काफी मुश्किल भरी रही। फिर एडिलेड में जाकर शुरुआत में न चुना जाना, शायद मेरे लिए एक संकेत था कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उस्मान ख्वाजा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार संन्यास लेने के बारे में सोचा, जिसमें पिछले साल गर्मियों में भारत के खिलाफ हुई सीरीज भी शामिल है। उन्होंने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद मुख्य कोच को संन्यास लेने की बात भी बताई थी। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा था, अगर अभी किसी भी समय आप चाहें कि मैं संन्यास ले लूं, तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं रुका हूं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com