Wednesday , December 31 2025

उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

नववर्ष के आगमन की तैयारियों के बीच मौसम विभाग का अलर्ट सामने आया है। आईएमडी ने उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है। लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है। दरअसल, पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भीषण बर्फबारी की संभावना है जिससे उत्तर प्रदेश के भी तमाम जिले प्रभावित होंगे। वहीं, बारिश और बर्फबारी से तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है। इस बीच उत्तर प्रदेश में साल 2025 के आखिरी दिन 20 से अधिक शहरों में घना कोहरा मुश्किल हालात पैदा कर सकता है। खासकर सुबह के वक्त यात्रा करने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिन जिलोंमें घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, उनमें लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बहराइच, गोंडा, सैफई, मैनपुरी, बिजनौर, रामपुर, बलरामपुर, आगरा, टुंडला, मुजफ्फर नगर, अमेठी, मेरठ और बरेली शामिल हैं। दूसरी ओर वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर की शाम से 6 राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों से काफी सतर्क रहने की अपील भी है। वहीं इस बारिश की वजह से पारा तेजी से नीचे गिरेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com