बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) को यह जानकारी दी। डॉक्टरों के अनुसार, 80 वर्षीय खालिदा जिया लिवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह, सीने और हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं से ग्रसित थीं। दक्षिण एशियाई देश में दशकों से चल रहे सत्ता संघर्षों में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व रहीं खालिदा जिया ने अगले साल चुनाव लड़ने का वादा किया था। ये चुनाव उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी को सत्ता से हटाने वाले जन विद्रोह के बाद पहले चुनाव होंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal