Tuesday , December 30 2025

मुरादाबाद जोन बना ओवरऑल चैंपियन, सीतापुर के शाहीन को मिला बेस्ट घोड़े का खिताब

डॉ. भीमराव आंबेडकर उप्र पुलिस अकादमी में आयोजित 27वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस अश्वारोहण प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर यूपी पुलिस ओपन शो जंपिंग (सिक्स यार्ड), यूपी पुलिस टीम टेंट पेगिंग और यूपी पुलिस टॉप स्कोर जैसी रोमांचक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इनमें प्रदेश के विभिन्न जोन की टीमों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। मुरादाबाद जोन ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। ओपन शो जंपिंग (सिक्स यार्ड) स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद, लखनऊ जोन और सीतापुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी मुकेश बाबू ने अपने अश्व ‘मोंटीना’ के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीतापुर के आरक्षी अविनाश कुमार ने अश्व ‘शाहीन’ के साथ द्वितीय और सीतापुर के ही आरक्षी अजय सिंह ने अश्व ‘दारा’ के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। यूपी पुलिस टीम टेंट पेगिंग स्पर्धा में अलीगढ़, बरेली, मेरठ, सीतापुर और प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद की टीमों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद की टीम से उप निरीक्षक एमपी राज नरेश (अश्व राजा), मुख्य आरक्षी मुकेश बाबू (अश्व बादल), मुख्य आरक्षी बीर सिंह (अश्व भारत) और आरक्षी प्रमोद कुमार मौर्य (अश्व नीलकंठ) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीतापुर की टीम ने द्वितीय व मेरठ जोन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर दर्शकों की सराहना बटोरी। यूपी पुलिस टॉप स्कोर प्रतियोगिता में लखनऊ के आरक्षी सत्यम सिंह ने अश्व ‘अदा’ के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी बीर सिंह ने अश्व ‘गुलाब’ के साथ द्वितीय और सीतापुर के आरक्षी अविनाश कुमार ने अश्व ‘शाहीन’ के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। समापन अवसर पर 27वीं वार्षिक यूपी पुलिस अश्वारोहण प्रतियोगिता में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी बीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार और सीतापुर के अश्व ‘शाहीन’ को सर्वोत्तम अश्व घोषित किया गया। विजेता अश्व को झूल डालकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीतकर पांडु कप पर अपना कब्जा बरकरार रखा, जबकि सीतापुर की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक,निदेशक डॉ. भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस अकादमी, मुरादाबाद राजीव सभरवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पदक व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, अनुशासन और उत्साह की भावना को मजबूत करता है। कहा कि मानव सभ्यता के विकास में घोड़ों का योगदान अमूल्य रहा है। प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण और मेला प्रबंधन में घोड़ों की भूमिका का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने निर्णायक मंडल के मुख्य निर्णायक सुनील रघुवंशी व एकलव्य शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर यूपी पुलिस टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी 44वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। संचालन एकता केसरवानी, सपना गोला, शिवम चौधरी, गौरव कुमार और ग्रीन मिडोज स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक-निदेशक पीटीसी मुरादाबाद अमित चंद्रा, डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी, डीआईजी पुलिस अकादमी विकास कुमार वैद्य आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com