पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कर निरीक्षण के लिए तहसील के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय और संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) संगीता गौतम ने मुरादाबाद की समस्त ग्राम पंचायतो के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति संबंधित तहसील के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय और संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। यदि नामावली में किसी के शामिल किए जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के संबंध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा शामिल किसी नाम के संबंध में कोई आपत्ति हो तो 30 दिसम्बर को या उससे पूर्व प्रपत्र दाखिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालया या संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में 30 दिसम्बर तक प्रस्तुत किया जा सकता है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal