Sunday , November 17 2024

“देहरादून में दर्दनाक हादसा: 6 छात्रों की मौत, पुलिस कर रही कानूनी सलाह-मशविरा”

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे, और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ जब एक तेज़ रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में शामिल लोग घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल, जो एकमात्र जीवित बचे, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि ट्रक चालक का इस दुर्घटना में कोई दोष नहीं था, क्योंकि तेज गति से चल रही कार सीधे ट्रक के “ब्लाइंड स्पॉट” से टकराई। पुलिस अब इस मामले में कानूनी सलाहकारों से राय ले रही है क्योंकि मृतक चालक को कानून के अनुसार जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। घटना के बाद से पुलिस अब तक मृतकों के परिजनों से किसी औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है, जो इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति दे सके।

दुर्घटना में शामिल छह छात्रों में से पांच देहरादून के निवासी थे, जबकि एक छात्र चंबा से था। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जांचा, जिसमें देखा गया कि दुर्घटना से पहले कार सहारनपुर चौक, बल्लीवाला और बल्लुपुर क्षेत्रों में सामान्य गति से चल रही थी। लेकिन ओएनजीसी चौक पर आते ही कार की गति अचानक बढ़ गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कहा कि फिलहाल, कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस विशेषज्ञों से सलाह ले रही है ताकि सही कदम उठाया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com