Thursday , November 14 2024

सेकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के नलपुर स्टेशन के पास शनिवार सुबह सेकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 22850) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण के अनुसार, हादसे में तीन कोच प्रभावित हुए हैं, जिनमें से एक B1 कोच शामिल है। घटना सुबह 5:31 बजे हुई, जब ट्रेन मिडल लाइन से डाउन लाइन पर जा रही थी।

रेलवे अधिकारी चरण ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी यात्री के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद राहत कार्यों के लिए संतरागाछी और खड़गपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत भेजी गई। इसके अलावा यात्रियों को उनकी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता तक पहुंचाने हेतु 10 बसों का इंतजाम भी किया गया है।

घटना के मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यात्रियों में चिंता बढ़ गई है। पिछले पांच वर्षों में, भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, 17 रेलवे ज़ोन से जुड़े 200 रेल दुर्घटनाओं में 351 लोगों की जान गई है और 970 लोग घायल हुए हैं।

पिछले महीने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता में स्थित ब्रेथवेट एंड कंपनी का निरीक्षण करते हुए कहा था कि 10 साल पहले हर साल 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब घटकर 40 दुर्घटनाओं पर आ गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com