दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट की एकमात्र महिला सदस्य, अतीशी, मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार के रूप में उभर रही हैं। सोमवार को AAP के वरिष्ठ नेतृत्व की दिनभर की बैठकों के बाद यह जानकारी सामने आई।
केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी और मंगलवार शाम को उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना से मिलने की योजना है। AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद, अतीशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के नाम भी सामने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो नए सदस्यों की भी नियुक्ति हो सकती है, जिसमें एक अनुसूचित जाति समुदाय से और दूसरा बनिया या सिख समुदाय से हो सकता है।