Monday , September 30 2024

बिहार के इस गांव में भेड़ियों का आतंक, 300 साल पुराने किले को बनाया ठिकाना

उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद बिहार के इस गांव में भी भेड़ियों के आतंक से लोग डरे और सहमे है। भेड़िया के हमले की डर से ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में बंद हो जाते है। भेड़िया ने अब तक चार लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया है। वहीं कई मवेशियों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया है। यह पूरा मामला गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में स्थित मकसूदपुर गांव की है। तीन सौ साल से अधिक पुराना मकसूदपुर किला इन दिनों भेड़ियों का ठिकाना बना हुआ है।

दस दिनों से गांव में है भेड़ियों का आतंक
इस संबंध में मकसूदपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि करीब 10 दिनों से मकसूदपुर किला से भेड़िया समूह में निकल रहा है। भेड़ियों के डर से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की रात गांव का एक युवक बाहर निकला था। इस दौरान चार से पांच भेड़ियों ने युवक पर हमला कर दिया। भेड़ियों के हमला के सूचना के बाद गांव के लोगों ने घेर कर एक भेड़िया को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।

चिकन के टुकड़े से भेड़ियों को फंसाने का हो रहा है प्रयास
वहीं मकसूदपुर गांव में भेड़ियों के आतंक की खबर के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। पूरी जानकारी लेने के बाद वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरा का सहारा ले रहे हैं। भेड़ियों को आने वाले स्थानों पर पिंजरा लगाया गया है। पिंजरे के अंदर चिकेन का टुकड़ा लटकाया गया है। ताकि भेड़िया आए और खाने के लालच में पिंजरे में फंस जाए। वन विभाग के पहल से गांव वाले संतुष्ट नहीं हैं। उन लोगों का कहना है कि भेड़िया समूह में आते हैं, ऐसे में मात्र एक पिंजरे से क्या होगा।

पानी भरने गई महिला पर भेड़ियों ने किया हमला
भेड़ियों के हमले में घायल हुई महिला देवंती देवी ने बताया कि घर के बाहर पानी भरने गए थे। इस दौरान भेड़ियों ने हमला कर दिया। भेड़ियों के हमले में घायल हो गए। जब हल्ला करने लगे तो गांव वाले निकले। काफी संख्या में गांव वालों को देख कर भेड़िया भाग गया। घटना के बाद गांव में शाम होते ही घर में बंद हो जाते है। भेड़ियों के आतंक से घर के बाहर डंडा लेकर खड़ा रहना पड़ रहा है।

लाठी डंडे से पीट-पीट कर ग्रामीणों ने एक भेड़िया को मारा डाला
फिलहाल गांव वाले डरे और सहमे हुए हैं। भेड़ियों ने गांव के पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया था। भेड़ियों के हमले में पांच मवेशी घायल हो गए। मवेशियों पर हमला के बाद ग्रामीणों ने एक भेड़िया को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। भेड़िया को मार रहे थे, उस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com