दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विज्ञान भवन में 628 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले दो सालों में हमने 17 हजार से ज़्यादा नियुक्ति पत्र बांटे हैं, आज 628 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं जिनमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल हैं।
एलजी ने आगे कहा कि मार्च 2025 तक हमारा लक्ष्य विभिन्न विभागों में रिक्तियों के तहत करीब 20 हज़ार भर्तियां करना है। हम हर विभाग के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं। दिल्ली देश की राजधानी है, हमें दिल्ली को हमेशा संवार कर रखना है।