Thursday , October 31 2024

Kalki 2 में दिखेगा प्रभास का जबरदस्त लुक

इन दिनों जॉली एलएलबी एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले एक्टर ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का रिव्यू किया था और फिल्म में प्रभास (Prabhas) के भैरव कैरेक्टर को जोकर बताया था। इस बयान के बाद साउथ इंडस्ट्री में उनकी बहुत निंदा की गई थी।

अरशद वारसी के बयान के बाद एक बार फिर बॉलीवुड वर्सेज टॉलीवुड का मुद्दा गरमा गया था। अब आखिरकार कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने न केवल अरशद के जोकर वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, बल्कि बॉलीवुड वर्सेज टॉलीवुड मुद्दे पर भी राय रखी।

अरशद वारसी के बयान पर बोले नाग अश्विन
अरशद वारसी के जोकर वाले बयान से नाग अश्विन काफी खफा हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए एक्टर के शब्दों की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “चलो ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं। अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं, बड़ी तस्वीर पर नजर रखते हैं। संयुक्त भारतीय फिल्म उद्योग, अरशद साहब को अपने शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना चाहिए था लेकिन यह ठीक है। उनके बच्चों के लिए बुज्जी खिलौने भेज रहा हूं। प्रभास को कल्कि 2 में शानदार दिखाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।”

अरशद वारसी ने क्या कहा था?
अरशद वारसी ने एक हालिया इंटरव्यू में प्रभास की तुलना जोकर से की थी। उन्होंने कहा था कि वह कल्कि 2898 एडी में प्रभास को देख बहुत दुखी हैं। अरशद ने कहा था, “प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसे क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा? मुझे समझ नहीं आता है।” अरशद वारसी के इस बयान के बाद सुपरस्टार नानी समेत कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com