पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को शटलर लक्ष्य सेन देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की। सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। इस दाैरान उनके साथ मां निर्मला सेन व पिता केडी सेन और उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी भी माैजूद रहे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal